चैंपियंस ट्रॉफी से रूल्ड आउट हुआ फखर जमान, रिपोर्ट में दावा

Spread the love

नईदिल्ली,  23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाने वाला है. लेकिन, इससे पहले मेजबान पाक टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है. ताजा रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम के स्टार क्रिकेटर फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं. हालांकि, अभी तक आईसीसी या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. चैंपियंस ट्रॉफी में पहले ही मैच में मिली हार के बाद पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है. सोशल मीडिया पर सामने आ रहीं रिपोर्ट्स की मानें, तो फखर जमान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. मगर, आपको बता दें, फिलहाल इस खबर की किसी ने भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. बताया जा रहा है कि फखर के रिप्लेसमेंट के तौर पर पाकिस्तान टीम में इमाम उल हक की एंट्री हो सकती है, जिन्होंने आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के लिए वनडे मैच खेला था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें जहां फील्डिंग के दौरान मैच की दूसरी ही गेंद पर उन्हें चोट लग गई थी और वह मैदान से बाहर चले गए थे. हालांकि, फिर वह मैदान पर लौटे, लेकिन वह असहज दिखे.
जब पाकिस्तान की बैटिंग आई, तो वो ओपनिंग करने तो नहीं आए, लेकिन चौथे नंबर पर आए, जहां उन्होंने 41 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 24 रन की पारी खेली. मगर, अपनी बल्लेबाजी के दौरान कई बार शॉट् खेलते हुए दर्द से कराहते दिखे, जिससे ये साफ था कि वह पूरी तरह फिट नहीं हैं.
टीम के लिए बड़ा झटका होगा. आपको बता दें, 2017 के चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में जब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने आई थीं, तब इस बल्लेबाज ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था.
उनके शतक के कारण ही पाकिस्तान की टीम 338 रनों का विशाल स्कोर बना सकी थी. फाइनल जैसे प्रेशर गेम में भारतीय टीम इस लक्ष्य को चेज नहीं कर पाई थी और 158 पर ही सिमट गई थी और चैंपियंस ट्रॉफी गंवा बैठी थी.
००

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *