Uncategorized

फल्दियागांव से मुंदोली पहुंची नंदालोकजात

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

चमोली। राजराजेश्वरी नंदालोकजात देवाल विकासखंड के फल्दियागांव, कांडई, पिलखाड़ा, ल्वांणी पहुंचने पर नंदाभक्तों ने मां के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। अपने आठवें पड़ाव फल्दियागांव से शनिवार अपराह्न बाद पिलखाड़ा पहुंची देवी की डोली को लोसरी व ताजपुर के ग्रामीणों ने नये अनाज का भोग लगाया। लोकजात की डोली बगडीगाड़ होते हुए रात्रि विश्राम के लिए नवें पड़ाव मुंदोली पहुंची। इस दौरान देवी जागरण व भजन का आयोजन हुआ। रविवार को यात्रा लोहाजंग, कुलिंग होते हुए लाटूधाम वांण पहुंचेगी। जहां मां नंदा अपने धर्मभाई लाटू से भेंट करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!