वाहन खाई में गिरा, दो लोगों की मौत, नौ घायल
शनिवार देर रात पूजा करके घर लौट रहे थे ग्रामीण
जयन्त प्रतिनिधि।
चंपावत: चंपावत जिले में विकास खंड बाराकोट के दयारतोली में देर रात एक बोलेरो अनियत्रित होकर सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए।
शनिवार देर रात रेगड़ू बाराकोट के कैल बकरिया मंदिर में मल्ला बापरु निवासी पूरन राम और हयात राम की पूजा का आयोजन था। पूजा के बाद लौटते वक्त दयारतोली में चूड़ा के पास करीब 12:30 बजे बोलेरो अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में विशाल बिष्ट (11) पुत्र लाल सिंह निवासी मल्ला बापरु की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को पुलिस, दमकल और ग्रामीणों की मदद से खाई के बाहर निकाला गया।
सभी घायलों को उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जुनैद कमर और डॉ. रविन्द्र बोहरा ने बताया की गंभीर रूप से घायल ममता (17) पुत्री जगदीश राम को एसटीएच रेफर किया गया। जहां अस्पताल पंहुचने से पहले उसकी मौत हो गयी। रविवार सुबह विधायक पूरन सिंह फत्र्याल, बाराकोट ब्लॉक प्रमुख विनीता फत्र्याल, प्रकाश राय आदि ने घायलों का हाल जानकर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।
दुर्घटना में ये हुए घायल
घायलों हयात राम (56) पुत्र मेहर राम, तुलसी देवी (65 ) पत्नी जोगा राम, पूजा (29) पुत्री संजय कुमार, हेमा (28) पत्नी मुकेश कुमार, रेवती (65) पत्नी दीवान राम, राहुल कुमार (20)पुत्र जगदीश राम, अनिल कुमार(26) पुत्र वजीर राम, मुकेश सिंह (34)हरीश सिंह, गोपाल दत्त(50) पुत्र ईश्वरी दत्त शामिल हैं। ये सभी बाराकोट के मल्ला बापरु निवासी हैं।