खस्ताहाल हुई फलीखान-भनोली-सिमलखेत सड़क, यात्री बेहाल
अल्मोड़ा। धौलादेवी ब्लक की काफलीखान-भनोली-सिमलखेत सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। बीते बरसात के मौसम में सड़क कई जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क की सुरक्षा दीवार गिर चुकी है। जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भनोली चगेठी निवासी सुरेंद्र चौहान ने बताया काफलीखान-भनोली-सिमलखेत सड़क आपदा के दौरान कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी। सड़क की सुरक्षा दीवार भी गिर चुकी है। कई बार मांग के बाद भी सड़क सुधारीकरण का काम नहीं हो रहा है। इससे हादसों का खतरा बना है। साथ ही यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चगेठी ग्राम पंचायत निवासी ष्णा बिष्ट ने बताया कि ये सड़क भनोली के पास क्षतिग्रस्त है, जिससे अस्पताल पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, अवर अभियंता आलोक कुमार ओली ने बताया इस सड़क की क्षतिग्रस्त दीवारों को ठीक करने के लिए 42 लाख का आंगणन तैयार कर शासन को भेजा है। धनराशि स्वीत होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।