आवास सूची से नाम हटाए जाने पर परिवार ने दिया धरना
चमोली। विकास खंड कार्यालय थराली में एक परिवार ने अपने बच्चों सहित ग्राम प्रधान एवं ग्राम विकास अधिकारी पर सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्ति को न देने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग को लेकर धरना दिया। परिवार का कहना है कि बीपीएल होने के बाबजूद भी उसे ग्राम प्रधान ने सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं दिया। यहां तक कि विभिन्न योजनाओं मे चयन के बाद भी उसे लाभ देने से वंचित किया गया। शिकायत के वाबजूद भी शासन प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने पर उसे परिवार सहित ये कदम उठाना पड़ा।
विकास खंड के कसवीनगर के बलवंत राम ने बताया कि उसकी पत्नी खिमुली देवी के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भवन स्वीति हुआ था , लेकिन अचानक से उनका नाम सूची से गायब कर दिया गया। उसके द्वारा गोशाला से लेकर मकान तक के लिए कई बार आवेदन करने के बाद भी गोशाला व भवन नही मिला। ऐसे में तंग आकर अपने बच्चों और नाती पोतों के साथ ब्लक मुख्यालय के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर हूं। बलवंत राम के छोटे बेटे नरेश का कहना है कि उनके परिवार का नाम आवास सूची से हटाया गया और उनके द्वारा गांव में योजनाओं के नाम पर चल रहे कार्यो की जांच जब खंड विकास कार्यालय से चाही गई तो विकास खण्ड द्वारा उसे मात्र आश्वसन ही दिया गया, जांच नहीं हुई। उन्होंने ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि गांव में कई अपात्र व्यक्तियों को आवास योजना का लाभ मिला है, लेकिन पात्र होने के बावजूद भी उनका नाम इस लिस्ट से मिलीभगत से गायब कर दिया गया।हालांकि बाद में खण्ड विकास अधिकारी श्रीपति लाल के जांच के आश्वासन के बाद परिवार ने अपना धरना समाप्त किया।