खोह नदी में फंसी टै्रक्टर ट्राली
कोटद्वार। बुधवार को सुबह करीब दस बजे खोह नदी से एक टै्रक्टर ट्राली उपखनिज लेकर आ रही थी। इसी दौरान टै्रक्टर ट्राली नदी में ही फंस गई, चालक ने काफी कोशिश की लेकिन वह टै्रक्टर ट्राली को नहीं निकाल पाया। दूसरे टै्रक्टर से ट्राली को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन काफी देकर तक भी टै्रक्टर ट्राली को नदी से बाहर नहीं निकाला गया था। काफी देर बाद कड़ी मशक्कत से टै्रक्टर ट्राली को नदी से बाहर निकाला गया। गनीमत रही कि इस दौरान खोह नदी का जल स्तर नहीं बढ़ा नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों के अनुसार पूर्व में भी कई बार खोह नदी में टै्रक्टर ट्राली फंस चुकी है। उन्होंने कहा कि खोह नदी में प्रतिबंध के बावजूद भी दिन-रात खनन चल रहा है और देखने वाला कोई नहीं है। नदी में बहुत गहरे गड्ढे खोद दिये गये है, जिन गड्ढों में अब अवैध खनन में लगी टै्रक्टर ट्रालियां ही फंस रही है। पिछले एक साल में खोह नदी में खनन के दौरान हुए गड्ढों में डूबकर दो मासूम बच्चे और एक किशोर की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी प्रशासन इस ओर ध्यान देने को तैयार नहीं है।