मैक्स चालक वाहनों पर लगाए किराया सूची
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : कांवड यात्रा को देखते हुए परिवहन विभाग ने मैक्स वाहन चालकों को किराया सूत्री वाहन में चस्पा करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले मैक्स वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कोटद्वार पंकज श्रीवास्तव एवं परिवहन कर अधिकारी कोटद्वार अभिलाष गैरोला द्वारा लक्ष्मणझूला स्वर्गाश्रम में टैक्सी यूनियन की बैठक ली गई। अधिकारियों ने कहा कि कांवड यात्रा के दौरान कोई भी मैक्स चालक श्रद्धालुओं से अधिक किराया न वसूलें। साथ ही वाहनों में ओवरलोडिंग भी न करें। इस मौके पर यूनियन के अध्यक्ष राजेश कण्डारी एवं सचिव देवेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।