सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एकेश्वर ब्लाक के रीठाखाल स्थित संस्कृत उत्तर मध्यमा विद्यालय भुवनेश्वरी चैधार में अठारह वर्षों से कार्यालय सहकर्मी पद पर कार्यरत राकेश द्विवेदी सेवानिवृत्ति हो गये हैं। इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित समारोह में उनको भावभीनी विदाई दी गई।
विद्यालय प्रबंधक कालिका प्रसाद नैथानी ने कहा कि राकेश द्विवेदी ने विद्यालय सेवा में अपना शत प्रतिशत योगदान दिया है। कहा कि वे हर समय विद्यालय चलाने के लिए तत्पर रहते थे। प्रभारी प्रधानाचार्य अजय घनसेला ने कहा कि राकेश द्विवेदी सुलझे व्यक्तित्व के धनी है। विद्यालय परिवार और उनके बीच हमेशा मित्रवर प्रकार का व्यवहार रहा। वर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं विद्यालय उपप्रबंधक राकेश नैथानी ने कहा कि राकेश द्विवेदी को विद्यालय के प्रति निष्ठा एवं समर्पण के कारण महाराज की उपाधि दी गई जो उनकी पहचान बन गयी है। मौके पर विद्यालय परिवार और छात्र-छात्राओं की ओर से उनको उपहार भी दिए गए। इस अवसर पर सतीश जुयाल, सीताराम द्विवेदी, बीना देवी, प्रवेश हेमदान, कुलदीप नैथानी, दिनेश कुंडलिया, योगेश ग्वाड़ी, विजय भट्ट, कमलेश द्विवेदी और संदीप जुगरान आदि शिक्षकों सहित छात्र एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।