12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को दी विदाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नवयुग पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकामनाएं भी दी गईं।
पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित स्कूल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य नीलम नेगी व विद्यालय संस्थापक हुकम सिंह नेगी ने की। वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल जगत सिंह नेगी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने 12वीं के विद्यार्थियों को टाइटल व छोटे-छोटे टास्क प्रदान कर की। इसके बाद कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 12वीं के जेम ऑफ एनपीएस का खिताब 12वीं ‘ए’ के छात्र करन सिंह नेगी को दिया गया और मिस्टर व मिस एनपीएस का खिताब निखिल रावत 12-’ए’ व भावना नेगी 12-‘बी’ को दिया गया। इसके साथ ही मिस्टर व मिस स्पार्क का खिताब प्रशान्त देवरानी 12-‘ए’, व सरिता रावत 12-’सी’ को दिया गया। मिस्टर एवं मिस स्पोर्ट का खिताब 12वीं के देवांशु भट्ट व अकांक्षा नेगी को दिया गया।