राशिसं के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई
विकासनगर। राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष के शिक्षक की सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने पर सहयोगियों ने भावभीनी विदाई दी। शुक्रवार को सोरना डोभरी में आयोजित विदाई समारोह में सहयोगियों ने उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक के साथ ही जुझारू शिक्षक नेता करार दिया। राजकीय शिक्षक संघ के 12 साल तक ब्लॉक अध्यक्ष रहे तेजवीर मलिक के सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर कांति ने कहा कि अपने सेवाकाल में मलिक विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ ही शिक्षकों की समस्याओं के लिए भी आवाज उठाई। शिक्षक दिनेश देवराड़ी ने कहा कि सेवानिवृत शिक्षक का कार्यकाल प्रशंसनीय रहा। उनका स्कूली बच्चों से गहरा लगाव था। वहीं सेवानिवृत हो रहे शिक्षक मलिक ने कहा कि विद्यार्थियों और सहयोगी शिक्षकों को उनका मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहेगा।