श्रीनगर गढ़वाल : राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के बेस अस्पताल के प्रभारी उपनिदेशक फार्मेसी अनिल कुमार उनियाल अपनी दीर्घ, समर्पित एवं प्रेरणादायी शासकीय सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत उन्होंने लगभग 38 वर्ष तक सेवाएं प्रदान की। राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। योगदान के लिए समस्त फार्मेसी संवर्ग ने उनका आभार जताया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डॉ. विनिता रावत, वित्त नियंत्रक प्रसाद शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत, पूर्व एमएस डॉ. अजय विक्रम सिंह, डॉ. सतीश कुमार, डॉ. किंगसुग चौहान, डॉ. सतेंद्र यादव आदि मौजूद थे। (एजेंसी)