किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर दी स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि
हरिद्वार। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि को सद्भावना दिवस के रूप में मनाते हुए किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने जगजीतपुर स्थित मां गंगा ब्लड बैंक में रक्तदान किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों को मास्क भी वितरित किए। प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता स्व.गांधी के आदर्शों पर चलते हुए सद्भाव का वातावरण बनाने के साथ लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष कर रहे है। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पी पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.राजीव गांधी को श्रद्धांजलि स्वरूप कार्यकर्ताओं ने 20 यूनिट रक्तदान कर ब्लड बैंक में जमा किया। जिला अध्यक्ष दिनेश वालिया ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में कार्यकर्ता लोगों की निरंतर मदद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदहाल हैं। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की। नरेश सेमवाल ने कहा कि स्व.राजीव गांधी के विचारों व उनके आदर्शो को अपनाते हुए समाज में आपसी भाईचारे व सद्भाव को मजबूत करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार की नाकामी पूरी तरह उजागर हो गयी है। कोविड मरीजों को इलाज तक नहीं मिल पा रहा है। निजी अस्पतालों द्वारा की जा रही लूट पर रोक लगाने में भी सरकार विफल रही है। इस दौरान ब्लड बैंक के एमडी एमएस नेगी, संदीप चौधरी, सुनीता, आकांक्षा दीक्षित ने कोरोना काल में रक्तदान करने के लिए किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार जताया। रक्तदान करने वालों में प्रदेश प्रवक्ता अनुज चौधरी, नरेश सेमवाल, उदयवीर चौहान, प्रशांत चौहान, उमेश बर्मन, गुलफाम, अजय नौटियाल, गंगा प्रसाद, विकास राजपूत, महेश धीमान, हिमांशु अरोड़ा, विवेक शर्मा, श्रद्धा शर्मा, मोनिका अरोड़ा, मधुर वासन, अमित चतुर्वेदी, रमेश चंद चौधरी, अजीत कुमार, सचिन कुमार, प्रवीण, कपिल सुभाष आदि शामिल रहे।