रुड़की। थाना क्षेत्र के गांव में एक किसान की रविवार रात को खेत में बिजली के तार की चपेट में आने से मौत हो गई। किसान उस समय अपने खेत में धान की फसल में सिंचाई करने के लिए गया हुआ था। ग्राम हिराहेडी निवासी कुलबीर सिंह (42) रविवार रात को धान की फसल में सिंचाई करने के लिए गया था। जब किसान खेत में पहुंचा तो इसी दौरान अंधेरा होने के कारण वह बिजली के तार की चपेट में आ गया। उस दौरान तार में करंट आ रहा था। इससे करंट लगने से किसान की मौके पर ही मौत हो गई। काफी देर होने पर भी जब किसान घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजन किसान को ढूंढने के लिए खेत में पहुंचे। जहां उन्हें किसान नलकूप के पास मृत अवस्था में पड़ा मिला। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए ही किसान का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना निरीक्षक अजय सिंह का कहना है कि उक्त घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।