किसान, मजदूरों को मिलेगा अब सस्ता भोजन
काशीपुर। अनाज मंडी परिसर में आने वाले किसानों एवं मजदूरों को सस्ता एवं स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ष्णा स्वयं सहायता समूह द्वारा विपणन बोर्ड के निर्देश पर र्केटीन खोली गई है। इस र्केटीन का शुभारंभ शुक्रवार को तहसीलदार अक्ष्य भट्ट एवं मंडी समिति सचिव योगेश तिवारी ने संयुक्त रूप से किया। तहसीलदार अक्षय भट्ट ने बताया कि अनाज मंडी में किसान अपनी फसल को बेचने के लिए आता है और अनाज मंडी में मजदूर मेहनत मजदूरी करते हैं ऐसे में किसानों और मजदूरों को भोजन के लिए आने वाली समस्या को देखते हुए विपणन बोर्ड के आदेश पर ष्णा स्वयं सहायता समूह को र्केटीन आवंटित की गई है जिसमें किसानों और मजदूरों को सस्ता भोजन और नाश्ता उपलब्ध कराया जाएगा। मंडी समिति के सचिव योगेश तिवारी ने बताया कि र्केटीन में सस्ता भोजन और नाश्ता मिलने से किसानों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि फसल लेकर आने वाले किसान एवं फसलों को तैयार करने वाले मजदूरों के सामने मंडी में भोजन पानी की समस्या बनी हुई थी आज इसी समस्या के समाधान के लिये र्केटीन का शुभारंभ किया गया है। मौके पर समिति अध्यक्ष रामचंदर, भाजपा नेत्री उमा जोशी, जौनी राजहंस, विवेक कुमार, तहीपाल आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।