किसान नेता डल्लेवाल ने इस दिन खनौरी बॉर्डर पर बुलाई महापंचायत, लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद
नई दिल्ली ,किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर एक विशाल महापंचायत बुलाई है। इस महापंचायत में लाखों लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इसके साथ ही, डल्लेवाल ने कहा कि वह 4 जनवरी को मंच से किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान को व्यापक समर्थन मिल रहा है। आज सुप्रीम कोर्ट में किसान आंदोलन से जुड़े एक मामले की सुनवाई हुई। हालांकि, केंद्र सरकार के वकील की तबीयत खराब होने के कारण सुनवाई पूरी नहीं हो पाई। कोर्ट ने केंद्र सरकार को किसानों के साथ बातचीत करने के लिए कहा है।
डल्लेवाल ने सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार किसानों की मांगों को अनदेखा कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान सरकार को जगाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आज एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक भी खनौरी बॉर्डर पहुंचे और उन्होंने किसान नेता डल्लेवाल से मुलाकात की।
डल्लेवाल ने एक वीडियो संदेश जारी कर अपने आमरण अनशन के पक्ष में अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों को लेकर अटल हैं। वहीं, किसान आंदोलन अभी भी जारी है और किसानों की मांगें पूरी नहीं हुई हैं। किसान नेता डल्लेवाल ने महापंचायत का ऐलान कर आंदोलन को और तेज करने का संकेत दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में इस आंदोलन का क्या रुख होता है।
00