किसान नेता टिकैत मिले अंकिता के परिजनों से, बोले सबूत मिटाने को तोड़ा रिजॉर्ट
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बुधवार को अंकिता भंडारी के घर उनके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे। टिकैत ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में इस तरह की घटना से पूरा देश आहत है। इस घटना से सभी भारतवासी दु:खी हैं।
पौड़ी ब्लाक के डोभ श्रीकोट स्थित अंकिता भंडारी के घर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत और उनकी टीम ने परिजनों से मुलाकात की। कहा कि पूरा देश बेटी को न्याय दिलाने में उनके साथ खड़ा है। कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। जिससे उत्तराखंड न्याय के मामले में भी पूरे देश के लिए नजीर बन सके। उन्होंने अंकिता भंडारी के परिजनों से कहा कि आप इस मामले में मजबूती से खड़े रहोगे तो पूरा देश आपके साथ है। दोषियों को किसी भी सूरत में नहीं बक्शा जाना चाहिए। वहीं अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ने एक बार फिर बेटी के हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाई। टिकैत ने रिजॉर्ट तोड़े जाने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हत्याकांड के एकमात्र स्थल से सबूतों को गायब करने के लिए यह कारनामा किया गया है। इससे साफ है कि आरोपियों को बचाने की पूरी योजना चल रही है। उन्होंने सरकार से आरोपियों को सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की।