किसान नेता का अनिश्चितकालीन उपवास कार्यक्रम स्थगित
नई टिहरी : भागीरथी में शुक्रवार को आंशिक तौर पर पानी छोड़े जाने व प्रशासन के आश्वासन के बाद किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी ने देवप्रयाग संगम पर किये जाने वाले अनिश्चितकालीन उपवास कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। किसान नेता चौधरी ने भगीरथी में जल प्रवाह रोके जाने के विरोध में देवप्रयाग संगम पर छ: जुलाई से उपवास पर बैठने व आत्मदाह की चेतावनी दी थी। किसान नेता भोपाल सिंह चौधरी ने बताया कि प्रशासन ने शुक्रवार को नदी में पानी छोड़ने के लिए कहा गया। चौधरी ने बताया अगर पुन: नदी में पानी रोकने की कोशिश की गई, तो उन्हें फिर से आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। (एजेंसी)