कोटद्वार-पौड़ी

कल से शुरू होगा किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर चलाया जाएगा अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को पीएम किसान सम्मान निधि के लिए ‘किसान भागीदारी, प्राथमिकता हमारी’ अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई। किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी अभियान 24 अप्रैल से 01 मई, 2022 तक चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से संतृप्त करने के लिए ग्राम पंचायतों व न्याय पंचायतों स्तर पर यह अभियान चलाया जाएगा।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कैम्प व बैठक के माध्यम से किसानों का केसीसी कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें, जिससे किसान इसका लाभ ले सकेंगे। साथ ही उन्होंने कृषि विभाग, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, पंचायतीराज विभाग, राजस्व विभाग व अन्य संबंधित अधिकारियों को 24 अप्रैल, 2022 को विशेष ग्राम सभा की बैठक में उपस्थित होेने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पीएम किसान सम्मान निधि लेने वाले किसानों का अधिक से अधिक किसान क्रेडिट कार्ड बनायें। कहा कि इस योजना का अधिक प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया, वेबसाइड सहित अन्य का उपयोग करें। इस दौरान उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन-जिन किसानों को किसान सम्मान निधि दी जा रही है उनका डाटा फोन नम्बर सहित उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिससे उन्हें मैसेज के माध्यम से भी किसान क्रेडिट कार्ड की जानकारी दी जा सकेगी। जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देशित किया इस अभियान के शुभारंभ से लेकर समाप्ति तक ग्राम पंचायतों में बनाये जा रहे क्रेडिट कार्डों की जानकारी प्रतिदिन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने बैंक अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि ब्रांच वाईज क्रेडिट कार्डों की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। कहा कि ऐसे किसान जिन्हें पीएम किसान सम्मान निधि प्राप्त हो रही है तथा किसान क्रेडिट कार्ड नहीं बना है उन्हें चिन्हित कर किसान क्रेडिट कार्ड से लाभांवित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, डीडीएम नाबार्ड भूपेंद्र सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी डीके तिवारी, सहायक लीड बैंक अधिकारी भूपेश नौटियाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. आरएस नित्वाल, क्षेत्रीय प्रबंधक यूजीबी अनिल डोभाल, एसबीआई बैंक अधिकारी ताजवर सिंह रावत आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!