जगमोहन डांगी।
पौड़ी : विकासखंड कल्जीखाल के पट्टी पटवास्यूं उन्नत कृषक तीरथ सिंह नेगी ने पहाड़ी ककड़ी की बेल पर दो फीट लंबी पहाड़ी ककड़ी उगाई है। जो क्षेत्र में चर्चा की विषय बनी हुई है। ककड़ी का वजन पांच किलो बताया जा रहा है।
कृषक तीरथ सिंह नेगी ने खेत में पहाड़ी ककड़ी का बीज बोया था। ककड़ी की बेल पर दो फीट लंबी पहाड़ी ककड़ी की पैदावार हुई, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। कृषक तीरथ सिंह नेगी ने बताया कि एक ही बेल से उन्होंने बाजार में 50 किलो ककड़ी बेची है। बताया कि बेल पर एक ककड़ी दो फीट लंबी हुई, जिसका अनुमानित वजन लगभग पांच किलो है। जिसे बीज के रूप में संरक्षण के लिए रख दिया था। पूर्व प्रधान बीरेंद्र्र ंसह बिष्ट ने बताया कि तीरथ सिंह नेगी भारतीय डाक विभाग कल्जीखाल में हल्कर है। वह एक उन्नत काश्तकार है। डाक सेवा के अलावा वह खेती कर साग-सब्जी का उत्पादन करते है। बताया कि उन्हें उद्यान एवं कृषि विभाग से पुरस्कृत करने के लिए मांग की जाएगी।