बाजपुर चीनी मिल में किसानों व श्रमिकों ने दिया धरना
काशीपुर। चीनी मिल की सह इकाई आसवनी को पीपीपी मोड, लीज अथवा रेंट पर देने की सरकार द्वारा निकाली गई विज्ञप्ति के विरोध में किसानों और श्रमिकों ने चीनी मिल प्रशासनिक भवन के बाहर धरना दिया। साथ ही विज्ञप्ति वापस नहीं लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते की अगुवाई में किसानों और श्रमिकों ने चीनी मिल के प्रशासनिक भवन के बाहर धरना दिया। आरोप लगाया कि सरकार ने चीनी मिल की सह इकाई आसवनी को संजीवनी देने का वादा किया था, लेकिन इस वादे के उलट सरकार इस आसवनी को अब लीज पर देने की कार्रवाई शुरू कर रही है। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि चीनी मिल को जीवन देने वाली उसकी सह इकाई आसवनी है, लेकिन सरकार ने इस आसवनी को अब पीपीपी मोड पर देने के टेंडर जारी कर दिए हैं। उन्होंने पीपीपी मोड पर दिए जाने वाले टेंडर को निरस्त करने की मांग की। यदि ऐसा नहीं होता तो श्रमिक, किसान एवं क्षेत्र का हित चाहने वाले लोग सरकार के इस फैसले के विरोध में खड़े होंगे। धरने को किसान नेता प्रताप सिंह संधू, केके शर्मा, विशेष शर्मा, कुलदीप सिंह, तनवीर खान आदि ने भी संबोधित किया। संचालन विवके पांडे ने किया। इस दौरान चंद्रपाल, राजेंद्र यादव, उग्रसेन, कुलदीप सिंह, मुन्ना अंसारी, यशपाल सिंह, शिव पूजन, कुलवंत, हरजीत, श्याम कार्तिक, प्रताप संधू, तनवीर गुड्डू, नत्था सिंह, सादक हुसैन, मो़ आसिफ, राजदीप तिवारी, गुरदीप सिंह संधू आदि मौजूद रहे।