किसानों को समितियों से नहीं मिल रही खाद
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव में किसानों को सहकारी समितियों से यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है। किसानों को निजी दुकानों से महंगा खाद उठाकर अपनी जरूरतों को पूरा करना पड़ रहा है। गांव बादशाहपुर, कटारपुर, पथरी, अलावलपुर, एक्कड़ कलां, रानीमाजरा स्थित अन्य सहकारी समितियों व खाद गोदाम पर यूरिया खाद नहीं है। जिससे चलते लगभग चालीस गांवों के किसानों को गन्ने की फसल में यूरिया खाद डालने से वंचित रहना पड़ रहा है। किसान मनोज, प्रमोद, अरविन्द, सलीम आदि किसानों का कहना है कि इन दिनों गन्ने की फसल में यूरिया खाद की जरूरत है। पिछले एक सप्ताह से सहकारी समिति व उनसे संबंधित खाद गोदाम पर यूरिया खाद उपलब्ध नहीं है। किसान यूरिया खाद के लिए सहकारी समितियों व उनके खाद गोदामों के चक्कर काटने को मजबूर है। रहमान, निसार, बबलू, परवीन कुमार, जितेंद्र, अशोक, हरपाल, अजय, रामलाल आदि किसानों का कहना है कि जब भी फसलों में खाद की जरूरत होती है तो सहकारी समितियों पर खाद नहीं मिलता है। गन्ने की फसल में समय पर यूरिया खाद नहीं डलने से इसका असर उत्पादन पर पड़ता है। किसानों ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों से सहकारी समितियों व खाद गोदामों पर जल्द यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। जिला सहायक निबंधक पुष्कर सिंह पोखरियाल का कहना है कि जल्द सहकारी समितियों और खाद गोदामों पर यूरिया खाद पहुंच जाएगा।