काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन एकता उगराह से जुड़े किसानों ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस का पुतला दहन किया। उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। शुक्रवार को महाराणा प्रताप चौक पर भारतीय किसान यूनियन एकता उगराह से जुड़े किसान एकत्र हुए। जहां उन्होंने पंजाब सरकार को किसान विरोधी बताकर जमकर नारेबाजी की। कहा कि पंजाब सरकार ने खनौरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर से किसानों को लाठीचार्ज के बाद हटा दिया और जेसीबी की मदद से उनके तंबू उखाड़ कर फेंक दिए। वहीं 350 से भी ज्यादा किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। जिसकी वह निंदा करते हैं। उन्होंने गिरफ्तार किसानों को जल्द छोड़े जाने की मांग की। इसके बाद किसानों ने पंजाब सरकार और पंजाब पुलिस का पुतला दहन किया। यहां यूनियन के प्रदेश महासचिव अवतार सिंह, सुरेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, बलविंदर सिंह, राजू छीना, धर्मेंद्र सिंह, मेजर सिंह, पूरन सिंह, अमित सिंह, कश्मीर सिंह, सतनाम सिंह, खूब सिंह, छत्रपाल सिंह समेत आदि मौजूद रहे।