किसानों ने की भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग
चम्पावत। यूकेएसएसएससी भर्ती परीक्षा और विस में घोटाले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर किसानों ने युवाओं का समर्थन किया है। इस दौरान उन्होंने सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। साथ ही जांच में पारदर्शीता ने बरतने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। रविवार को लोहाघाट के रामलीला मैदान में किसान हाट के दौरान किसानों ने यूकेएसएसएससी परीक्षा घोटाला और विस में नियुक्ति को लेकर प्रदर्शन किया। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नवीन करायत ने कहा कि वह लोग हाड़तोड़ मेहनत कर अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। लेकिन प्रदेश की भर्ती परीक्षाओं में हो रहे घोटालों के कारण उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित नहीं हो पा रहा है। किसानों ने दो टूक कहा कि यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले में वह सीबीआई जांच चाहते हैं। स्थानीय शैलेंद्र राय, जितेंद्र और महेश जोशी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य बनाने का असली मकसद भ्रष्टाचारियों ने खत्म कर दिया है। कहा कि अगर सरकार सीबीआई जांच को अनुमति नहीं देती है तो वह लोग सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे। यहां मोहन चंद्र पांडेय, गंगा दत्त जोशी, दीपा देवी, अमित चंद्र, कोमल राय, सावित्री देवी, कैलाश चंद्र, भैरव दत्त आदि रहे।