किसानों ने की पेराई सत्र जल्द शुरू कराने की मांग
काशीपुर। चीनी मिल से जुड़े गन्ना किसानों, चीनी मिल के जीएम और अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें किसानों ने चीनी मिल के पेराई सत्र को शीघ्र शुरू कराने, गन्ना पर्ची और गन्ने के भुगतान को लेकर चर्चा की। गुरुवार को चीनी मिल गेस्ट हाउस में गन्ना किसानों की जीएम हरवीर सिंह ने बैठक ली। किसानों ने गन्ना लेकर आने वाले किसानों को सुविधाएं उपलब्ध कराने, समय से भुगतान कराने और चीनी मिल को सही तरीके से चलाने की मांग की। जीएम ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा सीएम और गन्ना मंत्री के सख्त निर्देश हैं किसानों को बेहतर सुविधाएं दी जाए। कहा चीनी मिल में बने विश्राम गृह में किसानों को बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। उन्होंने कहा पहली बार ऐसा होगा कि किसानों के मोबाइल पर गन्ना पर्ची आ जायेगी और समय से गन्ना पर्ची मिल सकेगी। किसी भी किसान को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यहां चीनी मिल से सीसीओ ड़ राजीव कुमार, चीफ इंजीनियर विनीत जोशी, भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा, बिजेंद्र डोगरा, प्रताप सिंह संधू, हरप्रीत निज्जर, जसवीर भुल्लर, नितीश उपाध्याय, विक्की रंधावा, गगन सरना, जसवीर सिंह रहे।