किसानों ने वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया
ऋषिकेश।अखिल भारतीय किसान सभा ने वन विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वे जंगल से सटे क्षेत्रों में वन्य जीवों द्वारा किसानों की फसल बर्बाद किए जाने से नाराज हैं। उन्होंने वन मंत्री को ज्ञापन भेजकर पीड़ितों को उचित मुआवजा देने की मांग की। सोमवार को अखिल भारतीय किसान सभा डोईवाला से जुड़े किसानों ने गन्ना समिति सभागार में बैठक की। किसानों ने वन विभाग और राजाजी नेशनल पार्क से सटे इलाकों में वन्य जीवों द्वारा बर्बाद हो रही खेती को लेकर चिंता जताई। उसके बाद किसान डोईवाला तहसील पहुंचे और वन विभाग और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभा के मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह ने कहा कि जंगलों के किनारे किसानों की भूमि पर जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। लेकिन सरकार की योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही हैं। दो दिन पूर्व झबरावाला में सरदार नरेंद्र सिंह एवं अन्य किसानों के खेतों में टाइगर रिजर्व पार्क से निकलकर हाथियों के झुण्ड ने कई बीघा गन्ने की फसल और हरे चारे को बर्बाद कर दिया। डोईवाला में विभिन्न क्षेत्रों में जंगल से सटे गांवों में आए दिन वन्य जीव घुस आते हैं। लेकिन वन महकमा कुछ नहीं कर रहा है। उन्होंने तहसीलदार के माध्यम से वन मंत्री को ज्ञापन भेजा और मामले की जांच कर पीड़ित किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक ताजेंद्र सिंह, याकूब अली, कृषक फेडरेशन के अध्यक्ष उम्मेद बोरा, गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, पूर्व प्रधान इंद्रजीत सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह, पंचायत सदस्य दलजीत सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, इंद्रजीत सिंह लाड्डी, शमशाद अली, गुरचरण सिंह, प्रेम सिंह पाल, हरबंस सिंह, जगजीत सिंह, रविंद्र सिंह, हरजीत सिंह, दीपक सैनी, बाबूराम मौर्य आदि उपस्थित रहे।