माल्टा के समर्थन मूल्य से किसान निराश

Spread the love

रुद्रप्रयाग। पहाड़ी क्षेत्रों में माल्टा के बेहतर समर्थन मूल्य और विपणन व्यवस्था न होने से किसान निराश है। उनका कहना है कि बहुतायत मात्रा में होने वाले माल्टा के प्रति सरकार सही योजना नहीं बना पा रही है जिससे बड़ी मात्रा में माल्टा खराब होता रहा है। जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में सामाजिक कार्यकर्ता नरेंद्र कंडारी ने कहा कि उनके 92 वर्षीय पिता ने 200 माल्टा के पेड़ों का बगीचा तैयार किया है। किंतु हर सीजन में माल्टा की पैदावार विपणन व्यवस्था न होने से खराब हो जाती है। सरकार द्वारा सी ग्रेड के माल्टा का समर्थन मूल्य महज 9 रुपया घोषित किया गया है जो एक चाय के कप की कीमत से भी कम है। जबकि ए और बी ग्रेड के माल्टा का समर्थन मूल्य ही घोषित नहीं किया है इससे किसानों में निराशा है। उन्होंने कहा कि इस तरह की उपेक्षा के चलते उन्होंने पूर्व में सरकार से अपने खेत में लगे माल्टा के पेड़ों को काटने की अनुमति मांगी किंतु आज तक अनुमति भी नहीं मिली है। कहा कि यदि उन्हें माल्टे की खेती से लाभ नहीं है तो फिर इस तरह की खेती करने का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने सरकार से शीघ्र माल्टे के बेहतर विपणन और समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *