सिंचाई का पानी मिलने पर काश्तकारों ने जताई खुशी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : पिछले दो माह से सिंचाई के संकट से जूझ रहे भाबर के 40 गांवों के किसानों के लिए सिंचाई विभाग ने बुधवार को मालन मेन फीडर पर साइफन से सिंचाई का पानी चलवा दिया है। नहर में पानी देख काश्तकारों ने खुशी मनाई। उन्होंने लड्डू बांटकर सिंचाई विभाग और विधानसभा अध्यक्ष का आभार जताया। बड़ी संख्या में काश्तकार और क्षेत्रवासी सुबह से मालन मेन फीडर में जमा हुए थे।
वहीं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता अजय कुमार, अवर अभियंता कौशिद अली व अन्य अधिकारी भी बुधवार सुबह कण्वाश्रम स्थित मालन मेन फीडर नहर पर पहुंचे। उन्होंने नहर की मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर उसमें पानी छोड़ने के लिए हरी झंडी दी। नहर में पानी छोड़ते ही किसानों के चेहरे खिल उठे। किसान पंचायत के अध्यक्ष जेपी बहुखंडी और महासचिव मधूसूदन नेगी ने मिष्ठान बांटते हुए कार्यदायी एजेंसी सिंचाई विभाग और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का आभार जताया।