काशीपुर में किसानों ने भारत बंद के लिए मांगा सहयोग
काशीपुर। संयुक्त किसान मोर्चा के 27 सितंबर को भारत बंद के ऐलान को लेकर क्षेत्र के किसानों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा इस दिन किसान संगठन बाजार में दुकानें बंद कराने का दुकानदारों से आह्वान करेंगे। बावजूद इसके अगर कोई दुकानदार प्रतिष्ठान खोलता है तो उस दुकान का बहिष्कार करें। गुरुवार को क्षेत्र के किसानों ने संयुक्त किसान मोर्चा के 27 सितंबर को भारत बंद के ऐलान को सफल बनाने और आंदोलन को सफल करने के लिए मंडी गेस्ट हाउस में बैठक आयोजित विचार-विमर्श किया। वक्ताओं ने कहा क्षेत्र के किसान काफी दिनों से भारत बंद को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हैं। गांव-गांव जाकर किसानों से संपर्क कर बैठकें कर रहे हैं। बताया हमें भारत बंद को हर हाल में सफल बनाना है, लेकिन ध्यान रखना है हमारा आंदोलन शांतिपूर्ण हो। किसानों ने भरोसा जताया क्षेत्र के अधिकांश दुकानदार भारत बंद का समर्थन करेंगे। बावजूद इसके यदि कोई व्यापारी दुकान खोलता है तो उसके पास जाकर किसानों को हाथ जोड़कर अपील करनी है। वक्ताओं ने कहा उन्होंने किसान आंदोलन को सफल बनाने के लिए विपक्षी दल, व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन, ट्रक यूनियन, मजदूर यूनियन, ई-रिक्शा यूनियन को भी न्योता दिया है। यहां अवतार सिंह, प्रताप विर्क, बलजिंदर सिंह संधू, मनप्रीत सिंह, राजू छीना, सुखविंदर सिंह, टीका सिंह सैनी, बलविंदर सिंह, जोरावर सिंह, कुलदीप सिंह चीमा आदि रहे।