जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : जहरीखाल के काश्तकारों ने भाबर क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिमी झंडीचौड़ निवासी प्रगतिशील काश्तकार राजेंद्र सिंह की उद्यान नर्सरी का निरीक्षण किया। इस दौरान काश्तकारों ने बेहतर खेती के तरीके भी सीखे।
शनिवार को कृषि विभाग सतपुली की बीएसए इंदु गोदियाल के नेतृत्व में काश्तकारों ने कृषक राजेंद्र सिंह चौहान की नर्सरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान काश्तकारों ने मछली तालाब, सब्जी की नर्सरी के बारे में विस्तार से जानकारी ली। निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने बताया कि राजेंद्र सिंह चौहान खेती-बाड़ी कर मौसमी साग सब्जी जैसे फूल गोभी, बंद गोभी, शिमला मिर्च, टमाटर, हाइब्रिड टमाटर, प्याज, बैंगन आदि सब्जियों का उत्पादन कर रहे हैं। कहा कि राजेंद्र सिंह चौहान युवाओं के लिए एक मिशाल है। बेहतर खेती के लिए उन्हें पूर्व में उन्हें कई सम्मान भी मिल चुके हैं। इस मौके पर ब्लाक दुगड्डा के बीटीएम शशि मोहन बिंजुला, अभय कुमार टमटा, पंडित चंद्र मोहन, हरि सिंह रावत, लव किशोर शर्मा, नयन सिंह बिष्ट, नैन सिंह, पुष्पा देवी शाह, रामस्वरूप, कुंवर सिंह, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।