काश्तकारों ने सीखें मधुमक्खी पालन और जूस बनाने के गुर
श्रीनगर गढ़वाल : गोविंद बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालय पर्यावरण संस्थान में जैव संसाधनों का उपयोग कर आजीविका संवर्धन के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। संस्थान के निदेशक प्रो. सुनील नौटियाल के निर्देशन में श्रीनगर केंद्र में रुद्रप्रयाग जिले के घड़ियाल्का ग्राम में हुई कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न गांवों से आए किसानों व काश्तकारों को मधुमक्खी पालन और जूस, जैम और जेली का प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार जुगराण और गढ़वाल क्षेत्रीय इकाई के प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर ने गढ़वाल क्षेत्र में उग रही बहुमूल्य वन संपदा और उनके औषधि गुणों से ग्रामवासियों को अवगत कराया। मौके पर मधुमक्खी पालन विशेषज्ञ राकेश धिरवाण और जूस, जैम और जेली विशेषज्ञ ताजवर बिष्ट ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम में शोधार्थी आशीष गुसाईं और अवंतिका आदि मौजूद थे। (एजेंसी)