किसानों ने जीएम से मुलाकात कर समस्याएं बताईं
काशीपुर। भारतीय किसान यूनियन ने नादेही चीनी के प्रधान प्रबंधक से मिलकर किसानों की समस्याएं बताईं। जीएम ने समस्याओं का दो दिन के अंदर निस्तारण करने का आश्वासन दिया। बुधवार को भाकियू के सदस्यों ने मिल के प्रधान प्रबंधक विवेक प्रकाश से मुलाकात कर समस्याएं बताईं। कहा कि कुछ दिनों से नादेही चीनी मिल तकनीकी खामियों के चलते सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है। गन्ने की पेराई बंद होने से किसानों के गन्ने की तौल देर से होती है। चीनी मिल के सफ्टवेयर में तकनीकी कमी के चलते गन्ने की पर्चियां किसानों के पास समय से नहीं पहुंच पा रही हैं। इससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जीएम ने किसानों को आश्वासन दिया कि टरबाइन की तकनीकी खामी को दूर कर दिया गया है। किसानों को गन्ने की पर्चियां देर से मिलने के संबंध में गन्ना आयुक्त को वह अवगत कराकर समस्या का निस्तारण कराएंगे। यहां अमनप्रीत सिंह, सुखदीप सिंह, जगजीत सिंह, तलविंदर सिंह, गुरमुख सिंह, राजेश चौधरी, बलवंत सिंह, गुरमीत सिंह आदि मौजूद रहे।