भूमि बचाओ मुहिम के किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली
काशीपुर)। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाकियू एवं भूमि बचाओ मुहिम के कार्यकर्ताओं ने ट्रैक्टर मार्चा निकाला। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार से अपने वादे के अनुसार एमएसपी गारंटी कानून, किसानों कीाण माफी, बिजली (संशोधन) विधेयक-2022 को वापस लेने तथा लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) की घटना के पीड़ितों को न्याय देने की मांग दोहराई। ये रैली रोडवेज बस स्टेशन से शुरू हुई। भाकियू प्रदेश अध्यक्ष कर्म सिंह पड्डा तथा कुमायूं अध्यक्ष विक्की रंधावा ने रैली को हरी झंडी दिखाई। वहीं इसके बाद ये रैली नैनीताल मार्ग, लेवड़ा पुल, हल्द्वानी बस अड्डा, बेरिया तिराहा, भगत सिंह चौक, मुख्य बाजार से गुरुद्वारा सिंह सभा में इसका समापन हुआ। वहीं कुमायूं मंडल अध्यक्ष विक्की रंधावा ने कहा कि गाजीपुर आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने किसानों से बड़े बड़े वादे किए थे और उपरोक्त तीनों काले कानूनों को हटाने की बात कही थी, लेकिन सरकार अपने वादे पर खरी नहीं उतरी है। उन्होंने कहा कि आज संयुक्त किसान मोर्चा की राष्ट्रीय कल पर ये कार्यक्रम किया गया है। अगर सरकार अभी भी नहीं चेती तो आगे और कार्यक्रम होंगे। रैली में जगतार सिंह बाजवा, रजनीत सिंह सोनू, बिजेंद्र डोगरा, हरप्रीत निज्जर, गगन सरना, हरप्रीत सिंह, हरभजन सिंह, सुखजीत सिंह, गुरविंदर सिंह आदि किसान मौजूद रहे।