किसानों की समस्याओं का हो निस्तारण-
काशीपुर।भाकियू ने सीएम को संबोधित ज्ञापन अधिशासी अभियंता को देकर बिजली समस्याओं का निस्तारण करने, किसानों के ट्यूबवेल का बिल फ्री करने की मांग की है।
बुधवार को अधिशासी अभियंता वीके सक्सेना को दिए ज्ञापन में कहा कि उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है। अन्य राज्यों की तरह किसानों के ट्यूबवेल के बिजली बिल फ्री करने और घरेलू बिजली तीन सौ यूनिट फ्री करने की मांग की। इससे अधिक यूनिट खर्च करने पर उतनी ही यूनिट का बिल वसूला जाए। वर्तमान में इलेक्ट्रनिक विद्युत मीटर लगाए जा रहे हैं। इनका लगाना बंद किया जाए। सरकार ने किसानों के धान गन्ने की फसल का भुगतान नहीं हुआ है। भुगतान होने तक बिजली बिलों की बकाया की वसूली रोकी जाए। बकाया नहीं देने पर विद्युत कनेक्शन नहीं काटने की मांग की। यहां प्रेम सहोता, जागीर सिंह, अमरजीत सिंह, हरदेव सिंह, चौधरी किशन सिंह, पदम सिंह, सुखदीप सिंह, जगजीत सिंह, हरदीप सिंह आदि मौजूद रहे।