स्मार्ट मीटर के विरोध में किसानों का धरना जारी
रुड़की। विभिन्न मांगों एवं क्षेत्र की समस्याओं को लेकर उत्तराखंड किसान मोर्चा का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। वक्ताओं ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं होती तब तक धरना जारी रहेगा। शुक्रवार को तहसील परिसर स्थित ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन के दौरान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर किसानों का धरना तब तक जारी रहेगा जब तक इस पर ठोस कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को बिजली से वंचित रखना चाहती है जिसे किसान बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि गांव में स्मार्ट मीटर लगाए जाते हैं तो किसान उसका जमकर विरोध करेंगे। चौधरी धर्मवीर प्रधान ने कहा कि बढेड़ी राजपूताना से पूरे खादर क्षेत्र और लक्सर के लिए मार्ग गुजरता है। इसलिए वहां हाईवे पर एक अंडरपास बनना चाहिए। जिससे क्षेत्र को फायदा मिल सके। शुक्रवार को धरने की अध्यक्षता राजेंद्र सिंह और संचालन सुरेंद्र लंबरदार ने किया। इस अवसर पर मुनव्वर अली, राजकुमार, शहबान, कृष्ण सैनी, मोहम्मद आकिल, मुबारक अली, संदीप रोड, मोहम्मद आजम, आलम सिंह, चांदवीर मलिक, इरशाद, बिरम सिंह, अब्दुल गनी, मोहम्मद जावेद, नीटू, सरवर अली, समीर आलम, राजे, विनोद शर्मा, ऋषिपाल, मुनेश कुमार, अजय प्रधान, तौसीफ, अनिल सैनी, मोहम्मद रफी, सुरेश सैनी, सोमपाल, मोहम्मद गनी, परीक्षित कुमार, जितेंद्र मुखिया आदि मौजूद रहे।