पेयजल योजना से पानी नहीं मिलने से खफा किसानों का धरना
नई टिहरी। ब्लक थौलधार के ग्राम पंचायत किरगणी के तोक चर्खिल के किसानों ने सुरिधार पंपिंग पेयजल योजना के तहत दो वर्ष पूर्व बिछायी गई पेयजल लाइन पर पानी नहीं आने पर गांव में ही धरने का आयोजन किया। किसान सभा ग्राम कमेटी चर्खिल ने इस संबंध में अधिशासी अभियंता जल निगम चम्बा को विगत दिनों लाइन पर पानी चलवाने की मांग को लेकर पत्र भेजा गया था, लेकिन विभाग ने इस पर कोई गौर नहीं किया। जिसके चलते किसानों ने ग्राम कमेटी के नेतृत्व में पूर्व घोषित तिथि के क्रम में धरने का आयोजन किया। ग्राम कमेटी की अध्यक्ष माला देवी, सचिव राजेश कौशल, कोषाध्यक्ष रतन लाल, सह सचिव सुनिता और धरने में उपस्थित लोगों ने तत्काल पानी चलवाने, स्टैंड पोस्ट बनाने और टोटिंयों को लगाने की मांगों को लेकर धरना दिया। ग्रामीणों का कहना है कि एक सप्ताह तक गांव और उसके बाद जल निगम चम्बा के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। ग्रामीणों के धरने में किसान सभा के जिला सचिव भगवान सिंह राणा भी उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके संघर्ष में किसान सभा को पूरा सहयोग रहेगा। ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं को लेकर सरकारी विभागों की लापरवाही को गैर जिम्मेदाराना बताया। धरने में प्रकाश कौशल, सुखदेव, सुशीला, सुन्दरी, बिंदी आदि भी उपस्थित रहे।