पौड़ी में काश्तकारों, स्वयं सहायता समूहों व बच्चों ने सुनी मन की बता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: मुख्यालय पौड़ी में जिला प्रशासन, स्वयंसहायता समूहों, काश्तकारों और विभिन्न स्कूल व कालेजों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को रेडियो पर मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस मौके पर डीएम ने रेखीय विभागों को पीएम द्वारा बताई गई बातों को आम लोगों तक पहुंचाने को कहा।
विकास भवन सभागार में डीएम डा. आशीष चौहान के साथ ही सभी रेखीय विभागों ने मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस मौके पर डीएम डा. चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ 100वें संस्करण आयोजित किया गया था। उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्रीय आजीविका मिशन व मत्स्य पालन से जुड़कर भी स्वरोजगार के माध्यम से अच्छी आजीविका अर्जित कर सकते हैं। इस मौके पर एडीएम इला गिरी, जिला मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा, मत्स्य निरीक्षक पुरुषोत्तम गुसाईं आदि मौजूद रहे।