उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप विकसित गन्ने की प्रजाति को अपनाएं किसान

Spread the love

रुद्रपुर। ग्राम शांतिपुरी नंबर 4 चंद्रपुरी स्थित नंदा देवी मंदिर प्रांगण में गन्ना विकास विभाग काशीपुर की ओर से षक गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें विशेषज्ञ षि वैज्ञानिकों ने गन्ना किसानों को उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप अत्याधुनिक विकसित गन्ने की प्रजाति को अपनाते हुए गन्ने की खेती से अधिक लाभ अर्जित करने की अपील की। मंगलवार को वरिष्ठ गन्ना वैज्ञानिक ड़ आनंद सिंह जीना ने उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप विकसित की गई गन्ना प्रजातियों को पंत 12221, को पंत 12226, को पंत 13224, को पंत 99214 और अन्य प्रजातियों के सीओएल के 14201, कोएस 13235 आदि की जानकारी दी। गन्ना सस्य विज्ञानी डा़ संजय कुमार ने गन्ने में लगने वाले रोग व कीटों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जैविक खादों के उपयोग से अपनी लागत को कम से कम कर अधिक से अधिक आमदनी प्राप्त करने के उपाय बताए। प्रशिक्षण में किसान संस्थान के अनुदेशक राजेश कुमार, गन्ना विकास निरीक्षक धर्मनाथ, प्रताप सिंह, विशाल, महेश, सुधीर, मदन, विपिन, रविशंकर आदि विभागीय कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता गन्ना षक व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि घनानंद तिवारी ने की। इस अवसर पर जगत सिंह, महिपाल सिंह, पूरन सिंह कोरंगा, विरेंद्र सिंह, भगवान सिंह ,राजेश चंद्र, मनोज आदि बड़ी संख्या में गन्ना षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *