किसान 31 दिसंबर तक करवाएं फसलों का बीमा
रुड़की। उद्यान विभाग की पांच फसलों का बीमा करवाने के लिए किसानों के पास अब महज दो दिन शेष रह गए हैं। किसान उद्यान विभाग कार्यालय पहुंचकर अपनी पांच फसलें जिसमें आलू, मटर, टमाटर, आम, लीची शामिल हैं का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवा सकते हैं। इससे किसान बेहद कम प्रीमियम देकर अपनी फसलों को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं। बता दें कि उद्यान विभाग हर साल बागवानी और सब्जी उत्पादन करने वाले किसानों को उनकी फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए बीमा योजना शुरू करता है। उद्यान विभाग किसानों की मुख्य रूप से आलू, मटर, टमाटर की फसल और आम व लीची के बाग के लिए बीमा करवाता है। हर साल बड़ी संख्या में किसान आवेदन कर फसलों का बीमा करवाकर प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान से बचते हैं। वरिष्ठ उद्यान अधिकारी आरपी जसोला ने बताया कि इस बार किसानों के पास आवेदन करने के लिए 31 दिसंबर तक का समय है। निर्धारित समय में किसान अपनी फसलों का बीमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत दैवीय आपदा जैसे बाढ़, सूखा, असफल बुवाई को कवर किया गया है। इसके साथ ही ओलावृष्टि, जलभराव, भूस्खलन, बादल फटने, आकाशीय बिजली से उत्पन्न आग के कारण हुई क्षति पर बीमा का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि किसानों को आम और लीची के लिए प्रति पेड़ 37.50 रुपये प्रीमियम देना होगा। जबकि आलू, मटर और टमाटर की फसल के लिए 250 रुपये प्रति बीघा प्रीमियम देना है। किसान फसल बीमा करवाने के लिए आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जमीन की नकल लेकर साथ आएं।