चम्पावत में पाले से सब्जी फसलें झुलसी, किसानों को क्षति
बागेश्वर। कड़ाके की ठंड के बीच गिरते तापमान का सब्जियों पर भी गहरा असर पड़ा है। चम्पावत में रात के वक्त लगातार गिर रहे पाले से सब्जी फसलें झुलस गई हैं। जिस कारण काश्तकारों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इससे आलू, मटर, टमाटर सहित अन्य फसलें प्रभावित हो रही हैं। रात का तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस तक तापमान पहुंच रहा है। मुख्यालय से लगे मादली, जू्प, सिमल्टा ,कांडा, मौनपोखरी, छतार, कनलगांव में पाले से सब्जी फसलें बुरी तरह प्रभावित हुईं हैं। छतार निवासी रेनू देवी, मादली निवासी कैलाश पांडे ने बताया कि खेत में प्याज व हरी सब्जियां सूखने की कगार पर पहुंच गई हैं। जिला उद्यान अधिकारी टीएन पांडे ने बताया कि पाले से बचने के लिए थायोयूरिया 2 ग्राम तक घुलनशील पानी में मिलाकर छिड़काव करें। खेतों में नमी बनाए रखें। सके अलावा खेत के दोनों किनारों को प्लास्टिक से ढककर फसल को पाले से बचाया जा सकता है।