काश्तकारों को जांच के बाद बताई मिट्टी की कमियां
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : काश्तकारों को बेहतर खेती के प्रति जागरूक करने के लिए कृषि विभाग की ओर से पश्चिमी झंडीचौड़ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारियों ने काश्तकारों के खेतों की मिट्टी की जांच कर उसमें पाई गई कमियों को दूर करने के लिए जागरूक किया।
शनिवार को पश्चिमी झंडीचौड़ के पंचायत घर में काश्तकारों की बैठक आयोजित की गई। निवर्तमान पार्षद सुखपाल शाह ने कहा कि कुछ दिन पूर्व विभाग ने काश्तकारों के खेतों की मिट्टी लेकर उसकी जांच की थी। जिसका रिपोर्ट कार्ड काश्तकारों को उपलब्ध करवाया गया। साथ ही उन्हें उन कमियों को दूर करने के लिए भी जागरूक किया गया। ब्लाक दुगड्डा के बीटीएम शशिमोहन बिंजोला ने कहा कि काश्तकारों के खेत की मिट्टी में नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटेशियम, कार्बनिक कार्बन, सल्फर, आयरन, मैंगनीज आदि पोषक तत्वों की कमी है। कार्ड में अंकित किया गया है कि कितनी मात्रा में प्रति हेक्टेयर के हिसाब से कंपोस्ट खाद, डीएपी, यूरिया अपने खेतों में डालनी चाहिए। काश्तकारों ने सिंचाई गूल की मरम्मत नहीं होने पर भी रोष व्यक्त किया। कहा कि लगातार मांग उठाने के बाद भी सिंचाई नहरों की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। जिससे काश्तकारों को सिंचाई का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस मौके पर पंडित चंद्रमोहन, पुष्पा शाह, बलवीर रमोला, हरि सिंह रावत, वीर सिंह, लव किशोर शर्मा, उत्तम सिंह, नयन सिंह बिष्ट, प्रेम सिंह चौहान, महेंद्र सिंह रावत, कल्याण सिंह रावत, जगदीश सिंह, बलराम, अनसुया देवी आदि मौजूद रहे।