काश्तकारों ने अधिकारियों को बताई समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: विकसित भारत संकल्प यात्रा योजना के अंतर्गत विकसित भारत रथ के वार्ड नंबर 37 पश्चिम झंडी चौड़ के श्री विश्वकर्मा सामुदायिक भवन में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने रथ का स्वागत किया। इस दौरान काश्तकारों ने अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।
तत्पश्चात आयोजित बैठक में सभी विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों द्वारा चलाए जा रही योजनाओं पर जानकारी दी। मौके पर खाद्य विभाग व बिजली विभाग के बारे में ग्रामीणों की शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। उद्योग विभाग की ओर युवाओं को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा स्वरोजगार योजना पर जानकारी दी गई। पीएम आवास अधिकारी शिव गोडियाल ने कहा कि जिन लोगों ने अपने आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया है उनके खाते में योजना की अंतिम किस्त शीघ्र भेज दी जाएगी। कहा कि नए आवासों के लिए कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के 1292 पीएम आवास के लाभार्थियों का डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया गया है। इस अवसर पर इंडेन गैस एजेंसी की ओर से 10 लाभार्थियों को उज्ज्वला गैस कनेक्शन भी वितरित किए गए। बैठक में सुखपाल शाह, लक्ष्मी देवी ,पूर्व प्रधान पुष्पा देवी शाह, हरि सिंह रावत ,राजेंद्र चौहान, नयन सिंह, गोविंद सिंह, मनोज पांथरी और अमित नेगी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।