जंगली जानवरों के आतंक से किसान परेशान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सीकू में जंगलों जानवरों के आतंक से किसान परेशान है। सीकू में रिवर्स पलायन कर कृषि बागवानी के क्षेत्र में काम कर रहे सीआरपीएफ से इंस्पेक्टर पद से रिटायर ग्रामीण ने प्रशासन से जल्द ही मुआवजे के साथ ही जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग उठाई है। बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से पलायन का एक मुख्य कारण जंगली जानवर फसलों को नुकसान पहुंचाना है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से ठोस रणनीति बनाते हुए जंगली जानवरों से बचाव के लिए उपाय करने की मांग उठाई है।
जिला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए सीकू के किसान योगेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि साल 2002 में हुए सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त होकर उन्होंने अपने गांव में रहकर कृषि बागवानी के क्षेत्र में फल उत्पादन की राह चुनी। उनके द्वारा गांव में करीब 300 से अधिक सेब, आडू, नाशपाती, किवी, माल्टा, अखरोट, बादाम और संतरे आदि के पौधे लगाए गए। बताया कि बंदर व सूअर उनके पौधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीते 2 साल पहले भी जंगली जानवरों द्वारा उनके सेब व आडू के पेड़ को नुकसान पहुंचाया गया था। इससे पूर्व भी उन्होंने प्रशासन से जंगली जानवरों के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर उन्होंने जंगली जानवरों से पेड़ों की सुरक्षा के लिए जाल लगाए। उन्होंने प्रशासन से उन्हें उचित मुआवजा दिलवाए जाने के साथ ही उन्हें फलों की खेती को बचाने के लिए सोलर फेंसिंग किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *