कोटद्वार-पौड़ी

बेडू से होगी किसानों की आर्थिक मजबूत

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद पौड़ी गढ़वाल में बेडू जल्द किसानों के माली हालत सुधार सकता है। इसकी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए एएमओयू हो गया है। पहले चरण में इसके तहत करीब तीन सौ कुंतल से अधिक बेडू के बिक्री का रास्ता भी खुल गया है। पौड़ी के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि करीब एक हजार किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा।
रिप (रूरल इंटरप्राइजेज एक्सक्लीरेशन प्रोजेक्ट ) और फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में काम करने वाली एक निजी कंपनी के बीच जिले में बेडू के विक्रय को बढ़ावा देने और उसके वैल्यू एडिशन के संबंध में यह एमओयू हुआ है। कृषि, उद्यान और ग्राम्य विकास अफसरों से भी इसकी जानकारी साझा की गई है। इस समझौता के अनुसार संबंधित फूड कंपनी कोटद्वार में बेडू का प्रोसेसिंग प्लांट लगाएगी और वाइन के लिए एक हजार स्थानीय किसानों, काश्तकारों और महिला समूहों के माध्यम से एकत्रित किए जाने वाले बेडू का इस्तेमाल होगा। कंपनी करीब 4 करोड़ की लागत से प्लांट लागएगी। इसी साल करीब 300 कुंतल बेडू का क्रय किया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि किसानों की उपज को पारदर्शी तरीके से क्रय करने के संबंध में जिला प्रशासन और संबंधित विभागों द्वारा आवश्यक सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने रिप परियोजना के प्रोजेक्ट मैनेजर कुलदीप बिष्ट व कृषि, उद्यान और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े अफसरों को निर्देश दिए कि किसानों के माध्यम से बेडू के एकत्रीकरण की प्रक्रिया, एकत्रित किए गए बेडू के क्रय की दरों का निर्धारण कर लिया जाए। इस मौके पर पीडी डीआरडीए संजीव कुमार राय, डीडीओ पुष्पेंद्र चौहान, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम सलोने, डीएचओ डीसी तिवारी आदि अफसर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!