काश्तकारों को ब्लॉकों में मिलेगी योजना की जानकारी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: रवि सीजन वर्ष 2022- 23 के लिए पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना के तहत किसानों को फसल बीमा योजना की जानकारी ब्लाकों में ही उपलब्ध हो सकेगी। इसके लिए उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से योजना रथ के माध्यम से जानकारी मुहैया कराई जाएगी। डीएम पौड़ी ने हरी झंडी दिखाकर फसल बीमा योजना रथ को रवाना किया गया।
कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग व भारत सरकार द्वारा क्रियान्वित रवि सीजन वर्ष 2022- 23 के लिए पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना रथ को डीएम पौड़ी डा. आशीष चौहान ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में डीएम ने बीमा सपोर्टिंग एजेंसी एसबीआई जर्नल इंश्योरेंस कंपनी से फसल बीमा के अंतर्गत बीमित राशि और क्षति की स्थिति समेत आदि को लेकर मुआवजे की शर्तों की जानकारी ली। इस मौके पर डीएम ने कहा कि जहां भी बीमा रथ रवाना होगा उन क्षेत्रों में किसानों को फसल बीमा की तकनीकी जानकारी मुहैया कराई जाएगी। डीएम ने इसके अधिक से अधिक प्रचार करने के निर्देश दिये।