धरना देने लखीमपुर खीरी जाएंगे किसान
काशीपुर। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर किसान शनिवार को 75 घंटों का धरना देने लखीमपुर खीरी जायेंगे। गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन युवा के ब्लक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह के कार्यालय पर हुई बैठक में किसानों ने कहा कि सरकार ने जेल में बंद किसानों को अब तक रिहा नहीं किया है और न ही किसानों के मुकदमे वापस लिए हैं। सरकार ने मंत्री अजय टेनी मिश्रा को भी नहीं हटाया है। बताया कि इन मांगों को लेकर 20 अगस्त को सुबह साढ़े चार बजे किसान लखीमपुर खीरी के लिए रवाना होंगे। यहां प्रेम सहोता, सुखदीप सिंह, किशन सिंह, जगीर सिंह रहे।