फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाला शिक्षक बर्खास्त
नैनीताल। फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने वाले ओखलकांडा ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक को विभाग ने नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। विभाग की जांच में उक्त शिक्षक का बीटीसी प्रमाण पत्र फर्जी मिला। इसके आधार पर विभाग ने शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। विभाग की कार्रवाई से उप्र के समय गलत अभिलेखों के आधार पर नौकरी पा चुके अन्य शिक्षकों में भी हड़कंप मचा हुआ है। सीईओ एवं प्रभारी डीईओ (बेसिक) केके गुप्ता ने बताया कि ओखलकांडा ब्लॉक के जूनियर हाईस्कूल चमोलागांजा में तैनात सहायक शिक्षक धरमवीर सिंह को फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने पर नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। विभागीय जांच में उनके प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं। बता दें पूर्व में उक्त शिक्षक को निलंबित किया गया था। निलंबित आदेश को इनके द्वारा अदालत में चुनौती दी गयी थी। विभाग की ओर से पैरवी करने पर अदालत ने पुनº अभिलेखों की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिये थे। विभागीय जांच में शिक्षक के प्रमाण पत्र फर्जी मिले हैं। बताया जा रहा है कि उक्त शिक्षक 1991 में नियुक्त हुआ है।