फसल उत्पादन के निरीक्षण के दौरान डीएम ने की फसल कटाई
देहरादून। दून के जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव धान की फसल काटने किसानों के साथ खेतों में उतर आए। उन्होंने मेहूंवाला माफी गांव में दो अलग-अलग स्थानों पर फसल के उत्पादन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने धान की फसल की कटाई में हाथ भी आजमाए। खेतों में उपज के अनुमान सर्वेक्षण के तहत शुक्रवार को जिलाधिकारी मेहूंवाला माफी पहुंचे। यहां निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अन्नदाता सबसे बड़ा होता है और सभी का पेट भरने की जिम्मेदारी उसी पर होती है, इसलिए किसान होना गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि जनपद के मैदानी क्षेत्रों में 110 राजस्व ग्रामों में धान की फसल की कटिंग का प्रयोग किया जाएगा और इस डाटा का उपयोग प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के साथ-साथ किसानों को फसल क्षति होने की दशा में उचित मुआवजा और औसत उपज के आंकड़ों में किया जाएगा। निरीक्षण में तहसीलदार सदर दयाराम, अपर संख्याधिकारी कृषि अरुण बहुगुणा, स्थानीय राजस्व उप निरीक्षक कुंवर सिंह सैनी उपस्थित थे।