हुनर योजना के अंतर्गत ढकरानी, बुलाकीवाला में फैशन डिजाइनिंग प्रशिक्षण केंद्र शुरू
विकासनगर। उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण और वक्फ विकास निगम देहरादून द्वारा संचालित मुख्यमंत्री हुनर योजना के अंतर्गत बुलाकीवाला और ढकरानी में शुक्रवार को फैशन डिजाइनिंग और ब्यूटीशियन प्रशिक्षण केंद्रों की शुरुआत हुई। जामिया इस्लामिया शिक्षा एवं ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अल्पसंख्यक महिलाओं और बालिकाओं के लिए शुरू की गई यह योजना उनके और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगी। इस योजना के तहत महिलाओं को 90 दिन का प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षित रोजगार कर सकते हैं। इस दौरान रिजवान हुसैन, आसिफ अली, फतेह आलिम, शमीम खान, समिति सचिव आसिफ अली, नसीम अहमद, कुलविंदर सिंह, मास्टर ट्रेनर आफरीन, तबस्सुम, नरगिस, जोया, शारूना आदि मौजूद रहे।