फसलों की रखवाली कर रहे किसानों को हाथियों ने दौड़ाया

Spread the love

हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव रानीमाजरा में हाथियों के एक झुंड ने जमकर उत्पात मचाया। खेतों में फसलों की रखवाली कर रहे किसानों ने हाथियों को भगाने की कोशिश की तो हाथियों ने किसानों को दौड़ा दिया। फसलों की रोकथाम के लिये वन विभाग द्वारा बनाई गई तारबाड़ को भी हाथियों ने कई जगह से तोड़ दिया। गांव बिशनपुर कुण्डी, रानीमाजरा में हाथियों के झुंड पिछले कई दिनों से आ रहे हैं। शानिवार रात हाथियों का एक झुंड बिशनपुर के नजदीक खेतों में आ धमका और राजपाल, मदनलाल, कर्णपाल के गेहूं के खेत में घुस गया। मदनलाल खेत में फसल की रखवाली कर रहा था। हाथियों को खेत में घुसता देख उसने आसपास के खेतों में रखवाली कर रहे रामलाल, दीपक, संतोष, हीरालाल आदि को आवाज देकर बुला लिया और हाथियों पर टॉर्च से लाइट मारकर दूसरी ओर भगा दिया। उसके बाद हाथी रानीमाजरा स्थित एक खेत में घुस गये और गन्ने की फसल को खाने लगे। किसान राजबीर, सुनील, सोमनाथ ने हाथियों को खेतों से बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन हाथी टस से मस नहीं हुए। इसके बाद किसानों ने तेज आवाज वाले पटाखे जलाए, जिस पर हाथी किसानों की ओर भागने लगे। किसानों ने भाग कर जान बचाई। किसानों ने मामले की जानकारी वनप्रभाग को दी। सूचना पर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और कुछ किसान मौके पर ट्रैक्टर लेकर आ गये। ट्रैक्टरों की तेज आवाज से हाथी गंगा की ओर चल गए। उप वन क्षेत्र अधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया हाथियों को रोकने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। गेहूं और गन्ना खाने के प्रयास में हाथी रास्ता काट कर खेतों में आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *