गैरसैंण में विशेषज्ञ डॉक्टरों की मांगों को लेकर अनशन जारी
चमोली : सीएचसी गैरसैंण में विशेषज्ञ डाक्टरों की तैनाती करने सहित अन्य मांगों को लेकर गैरसैंण में लोगों का अनशन जारी है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेंद्र धीमान अनशन पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी 14 सूत्रीय मांगें पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा। बुधवार को रामलीला मैदान में अनशन स्थल पर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुरेन्द्र धीमन ने कहा कि वो लोग सीएचसी गैरसैंण में विशेष डॉक्टरों की तैनाती की मांग कर रहे हैं। साथ ही महाविद्यालय में एमएससी की कक्षाएं प्रारंभ करने, नगर में लावारिस पशुओं ने निजात दिलाने, पंचाली में स्वास्थ्य उपकेंद्र स्थापित करने, धुनारघाट-कुणखेत एवं आगरचट्टी-जिनगोड़ मोटर मार्ग की मरम्मत करने सहित कुल 14 मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती उनका अनशन जारी रहेगा। बुधवार को उनके समर्थन में निर्वतमान सभासद कुंवर रावत, पूर्व प्रधानाचार्य दीवान राम, विनोद पंवार, कुंवर पंवार, भैरव असनोड़ा, संजय बिष्ट, ओम प्रकाश, मौ. हनीफ, संजय कुमार, पूर्व प्रधान मनवर पंवार, निर्वतमान नपंअ पुष्कर रावत, नरेन्द्र बिष्ट, धन सिंह शाह के साथ ही ममंदल डांगीधार की अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, कोषाध्यक्ष, रेखा देवी, पुष्पा, कमला, सुशीला आदि महिलाओं ने आंदोलन को समर्थन दिया। (एजेंसी)